
-
24th Dec 18
-
By Sohail Anwar
24th Dec 18
By Sohail Anwar
मेरा नाम सोहेल अनवर कादरी है | और मेरी फर्म का नाम A1 kithchen है और मैंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है और जो MMDCC प्रोजेक्ट है AIIMS के सामने वो एक बहुत ही टिपिकल प्रोजेक्ट था, और लोगो ने बार बार यह कहकर की तुझसे नहीं होपायेगा मेरा मनोबल कम किया, पर मैंने ज़िद्द पकड़ी की मैं किसी भी हाल में यह कार्य सिद्ध कर दिखाऊंगा | यह प्रोजेक्ट अत्यंत ही मुश्किल प्रध था जिसमे 66 फ़ीट ऊंचाई तथा 12 फ़ीट रेडियस की चौड़ाई का एक पिलर जिसके ऊपर इसी नाप पर ऊंचाई बढ़ानी थी , यानी की पिलर की कुल लम्बाई 132 फ़ीट की बढ़ानी थी | मैंने ज़िद्द ठानी की यह कार्य मैं सफल करूँगा इस ढृढ़ संकल्प के साथ कमर कस कर इस कार्य में मैं खुद भी मजदुरो के साथ 66 फ़ीट की ऊंचाई पर सामग्री लेकर चड़ गया और अपने सहयोगियो के साथ मैंने यह कार्य सम्पन कर दिखाया |
ऊपर वाले की दुआ से NBCC वालो ने मेरी मेहनत को देखते हुए मुझे दो पिल्लर्स का काम और दे दिया जो के मेरे लिए एक बहुत बड़ी अचीवमेंट थी और मैं सोच भी नहीं सकता था की मेरी ज़िद्द मुझसे इतना मुश्किल काम भी करवा सकेगी | वैसे मैं एक इंटीरियर डिज़ाइनर हूँ और इतना बड़ा प्रोजेक्ट मैंने लाइफ में पहली बार सम्पन किया है और यही मेरा सपना था की मैं भी कुछ अनोखा कार्य कर संकू और मेरी ज़िद्द ने मुझे ये मौका दिया |